हजारीबाग, नवम्बर 6 -- हजारीबाग,नगर प्रतिनिधि। हज़ारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल पिछले एक महीने से बिहार विधानसभा चुनाव के एनडीए के पक्ष में सक्रिय रूप से चुनाव प्रचार में शामिल हैं। 3 नवंबर को सांसद के बड़े चाचा युगल किशोर जायसवाल का आकस्मिक निधन हो गया। वहीं दूसरी ओर उनके प्रभार क्षेत्र मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के सहरसा में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली थी। सांसद ने इस जनसभा को बेहतर बनाने में अपना योगदान दिया। एक महीने के चुनावी व्यस्तता के बावजूद सांसद मनीष जायसवाल सिर्फ दो दिन के लिए दीपावली पर अपने परिवार के बीच पहुंचे। चुनाव प्रचार के व्यस्त कार्य करते हुए उन्होंने छठ महापर्व, गौशाला मेला और कार्तिक पूर्णिमा को विशेष रूप से अपने सांसद प्रतिनिधियों के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज की। सांसद मनीष जायसवाल को इससे पहले भी भाजपा शी...