पौड़ी, नवम्बर 30 -- जिले के कृषि विभाग में एक माह से विभागीय मुखिया का पद खाली चल रहा है। बीते 25 अक्तूबर को मुख्य कृषि अधिकारी पौड़ी ने तबादला होने पर उधमसिंह नगर जिले में प्रभार संभाल लिया था। यहां मुख्य कृषि अधिकारी का प्रभार कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी को सौंपा गया था। लेकिन उन्होंने सीसीएल पर अवकाश जाने के चलते प्रभार थामने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद विभाग में मुख्य कृषि अधिकारी का प्रभार किसी अधिकारी के पास नहीं है। जिसके बाद विभागीय, वित्तीय व किसानों से जुड़ी समस्याओं से विभाग को दो-चार होना पड़ रहा है। हालांकि डीएम ने कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी को पदभार सौंपने के साथ ही जिले में जल्द नियमित मुख्य कृषि अधिकारी के पद पर नियुक्ति किए जाने को लेकर शासन को पत्र भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...