गंगापार, अगस्त 31 -- बरसाती पानी के निकास का रास्ता न होने से महुआरी खुर्द गांव में एक महीने से बरसाती पानी भरा हुआ है, जिससे ज्यादातर लोग घरों में ही कैद होकर रह गये हैं। जर्जर तमाम मकान धराशायी होने के कगार पर हैं। भारतगंज कस्बे से सटे महुआरी खुर्द ग्राम पंचायत में बरसाती पानी के निकास की व्यवस्था न होने से एक महीने से पूरा गाँव बरसाती पानी में डूबा हुआ है। गाँव के गंगासागर, जय हिन्द चौहान, अनिल कुमार, संजय चौहान, राजू चौहान, अखिलेश चौहान, पवन, शिवसागर यादव, सोमदेव, लाल बहादुर, संदीप कुमार, अजय कुमार, राम आसरे, चरन सिंह, जीतेंद्र सिंह चौहान, रामराज पासी, राम बहादुर, रामचंद्र यादव आदि के मकान तक जाने का रास्ता बरसाती पानी से एक महीने से डूबा हुआ है। इन लोगों ने एसडीएम मेजा को ज्ञापन देकर जानकारी भी दिया कि ग्राम प्रधान व ब्लॉक के कर्मचार...