रामपुर, अगस्त 25 -- थाना पुलिस ने रविवार को एक माह से फरार चल रहे दिनदहाड़े ग्राम प्रधान पति पर फायरिंग के पच्चीस हजार के इनामी अपराधी सर्वजोत सिंह उर्फ शब्बा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसके पास से एक तमंचा और दो कारतूस भी बरामद किए हैं। 29 जुलाई को नेशनल हाईवे किनारे स्थित एक ढाबे में दो पक्षों में पंचायत कराने पहुंचे मुल्लाखेड़ा ग्राम पंचायत के वर्तमान प्रधान के पति जोगिन्द्र सिंह पर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया था। हमले में ग्राम प्रधान पति व उनका साथी बाल- बाल बच गए थे। पुलिस ने प्रधान पति की तहरीर पर 11 आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की थी। अगले ही दिन पुलिस ने आठ आरोपियों को अवैध असलहे व दो कारों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। घटना के बाद पच्चीस हजार का इनामी अपराधी समेत तीन लोग फरार थे। थानाध्यक्ष अमर सिंह ...