मुजफ्फरपुर, जून 15 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। परिवहन विभाग से मिली पिंक बसें इमलीचट्टी स्थित सरकारी बस स्टैंड की शोभा बढ़ा रही है। एक महीने में उस पर धूल की मोटी जम गई है, लेकिन मुजफ्फरपुर डिपो इसका परिचालन अब तक शुरू नहीं करा सका है। चर्चा है कि अधिकारी और माननीय के चक्कर में परिचालन शुरू करने का मुहूर्त नहीं बन पा रहा। मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरपुर को 15 मई को ही महिलाओं की सुरक्षित यात्रा के लिए चार पिंक बसें दी थीं। शहर की महिलाओं को इसके परिचालन का बेसब्री से इंतजार है। मुजफ्फरपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक रविकांत नारायण ने बताया कि बसों के परिचालन को लेकर सभी कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। जल्द इसका परिचालन शुरू होगा। चौथे बस को भी मिला परिमिट क्षेत्रीय प्रबंधक रविकांत नारायण ने बताया कि चौथे बस के परिचालन के लिए क्षेत्रीय परिवह...