गंगापार, जून 26 -- 24 घंटे में ट्रांसफार्मर बदलने का सरकारी दावा मांडा क्षेत्र में पूरी तरह बेअसर है। पिछले एक महीने से ध्वस्त ट्रांसफार्मर ठीक न हो पाने से ग्रामीणों को बरसात व उमस भरे मौसम में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही। मांडा क्षेत्र के हाटा विद्युत उपकेंद्र से संबंधित पियरी कुशवाहा बस्ती का ट्रांसफॉर्मर पिछले एक महीने से खराब है। मोहल्ले के नेब्बू लाल, आरती देवी, यमुना प्रसाद, छोटेलाल कुशवाहा, बाल गोविन्द, शिव मोहन, सीताराम, राम बहल, राज कुमारी आदि उपभोक्ताओं ने जानकारी दी कि एक महीने से ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली न रहने के कारण उमस भरी गर्मी में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। पियरी गांव पहाड़ की कोख में बसा होने के कारण अक्सर सांप, बिच्छू व जंगली जानवरों का भय बना रहता है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि आनलाइन व आफलाइन जानकारी देने क...