चंदौली, अप्रैल 24 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा रेलवे स्टेशन स्थित चतुर्भुजपुर पोस्ट ऑफिस में एक महीने से आधार कार्ड बनाने वाली मशीन खराब है। ऐसे में आधार कार्ड बनाने का काम अधर में लटक गया है। बच्चों का भी आधार स्कूल में जमा करना है लेकिन बन नहीं पा रहा है। इससे नाराज उनके अभिभावक और ग्रामीणों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन कर आधार कार्ड बनवाने की मांग किया। कहा कि जल्द आधार कार्ड बनना शुरू नही हुआ तो आंदोलन करेंगे। ग्रामीणों और स्कूली बच्चों की सुविधा को लेकर सकलडीहा स्टेशन स्थित पोस्ट ऑफिस पर आधार कार्ड बनाया जाता है। जहां लोग आधार कार्ड बनवाने रहे थे। लेकिन ग्रामीणो का आरोप है कि बीते एक महीने से आधार कार्ड बनाने का काम ठप पड़ा हुआ है। पूछने पर बताया जा रहा है कि मशीन खराब है। ग्रामीणों ने बताया कि आधार कार्ड नही बनने व संसोधन नह...