नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- स्मॉलकैप स्टॉक नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर बुधवार को 12 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 4118.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया के शेयर 52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर जा पहुंचे हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 83 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। वहीं, दो महीने में नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया के शेयर का दाम दोगुना हो गया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1278.85 रुपये है। दो महीने में दोगुना हो गया शेयर का दामनेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया के शेयरों में पिछले एक महीने में 83 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 1 सितंबर 2025 को 2232.80 रुपये पर थे। नेटवेब टेक्नोलॉजीज के शेयर 1 अक्टूबर 2025 को 4118.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। दो महीने में कंप...