गुड़गांव, नवम्बर 13 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम में यातायात पुलिस ने सुरक्षा और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाकर शिकंजा कसा है। विशेष रूप से उन वाहनों को निशाना बनाया गया जिनके पास हाई-सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) नहीं थी या जिन पर कोई नंबर प्लेट ही नहीं लगी थी। यातायात पुलिस उपायुक्त डॉ. राजेश मोहन के मार्गदर्शन में चलाए गए इस एक महीने के सख्त अभियान के दौरान गुरुग्राम पुलिस ने रिकॉर्ड तोड़ कार्रवाई की है। अभियान के आंकड़े: एक अक्तूबर से 31 अक्तूबर 2025 तक गुरुग्राम पुलिस ने बिना नंबर प्लेट और बिना एचएसआरपी नंबर प्लेट वाले कुल 19 हजार 309 वाहनों का चालान किया है। इन चालानों की कुल जुर्माना राशि 1 करोड़ 43 लाख 78 हजार 500 रुपए है। आंकड़ों को विस्तार से देखें तो, बिना नंबर प्लेट के वाहन च...