धनबाद, अक्टूबर 18 -- धनबाद, वरीय संवाददाता सितंबर महीने में ही विभिन्न कांडों में 22 अभियुक्तों को अदालत से सजा मिली है। इस प्रकरण को पुलिस अपनी सफलता से जोड़कर देख रही है। समय पर कांडों का निष्पादन और चार्जशीट से लेकर गवाही तक ससमय और पुख्ता दिए जाने के कारण ही इतने लोगों को सजा मिल सकी है। शुक्रवार को एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि धनबाद पुलिस लगातार अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सक्रिय भूमिका निभा रही है। पुलिस न केवल अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चला रही है, बल्कि दर्ज मामलों में शीघ्र निपटारा कर अभियुक्तों को सजा दिलाने की दिशा में भी उल्लेखनीय सफलता प्राप्त कर रही है। एसएसपी ने बताया कि अपराधियों को सजा दिलाना पुलिस की प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि हर थाना प्रभारी को यह निर्देश दिया गया है कि वे अप...