नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- मल्टीबैगर कंपनी ए-1 लिमिटेड के शेयर सोमवार को BSE में 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 2317.25 रुपये पर बंद हुए हैं। ए-1 लिमिटेड के शेयर 52 हफ्ते के नए हाई पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर 5 दिन से अपर सर्किट पर हैं। वहीं, पिछले एक महीने में ए-1 लिमिटेड के शेयर 120 पर्सेंट चढ़ गए हैं। ए-1 लिमिटेड ने कई प्रस्तावों के लिए रिमोट ई-वोटिंग और पोस्टल बैलेट के जरिए अपने मेंबर्स की मंजूरी मांगी है। इन प्रस्तावों में बोनस शेयर इश्यू, स्टॉक स्प्लिट, अर्थोराइज्ड शेयर कैपिटल में बढ़ोतरी और A-1 सुरेजा इंडस्ट्री में इनवेस्टमेंट शामिल है। कंपनी ने किया है 3 बोनस शेयर देने का ऐलानए-1 लिमिटेड (A-1 Limited) ने घोषणा की है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 14 नवंबर को हुई मीटिंग में सभी प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है, जिनमें 3:1 के रेशियो म...