गया, अप्रैल 28 -- एक महीने में 1000 बंद नल जल योजनाओं को किया गया चालू सर्वे में 1200 नल जल योजना संचालित नहीं पायी गई, 1000 को कराया ठीक वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से सहकारिता मंत्री ने की समीक्षा - दस हजार चापाकलों में चार हजार पूरी तरह खराब - समीक्षा गया, प्रधान संवाददाता गया जिले में पिछले महीने नल जल योजना का सर्वे कराया गया। इसमें 1200 योजना से पेयजल नहीं मिल रहा था। मोटर जलने, पाइप लीकेज छोटे-छोटे कारण थे। एक महीने में एक हजार योजनाओं को दुरुस्त किया गया। 200 में बड़ी समस्या है। यहां नए सिरे से बोरिंग कराया जा रहा है। सोमवार को डीएम डॉ. त्यागराजन ने सहकारिता मंत्री की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी। मंत्री प्रेम कुमार वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए पेयजल समस्या, नल जल योजना, हीट वेब आदि की समीक्षा कर रहे थे। बताया गया के सर्वे में दस...