गया, दिसम्बर 29 -- जिले से मालगाड़ियों में भरकर आंध्र प्रदेश के लिए धान की खेप भेजी जा रही है। गया-कोडरमा रेल सेक्शन के मानपुर स्टेशन के पास स्थित शहीद ईश्वर चौधरी हाल्ट रैक लोडिंग प्वांइट से दिसंबर में सात गुड्स ट्रेन (मालगाड़ियों ) में भरकर करीब 19 हजार टन धान की खेप आंध्र प्रदेश के श्यामल कोर्ट भेजी गई है। बुधवार तक एक रैक धान की खेप पुनः आंध्र प्रदेश के श्यामल कोर्ट भेजी जाएगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। गया जी जिला सहित आसपास के जिले से ट्रक द्वारा धान की खेप को लेकर रैक प्वाइंट पर रखा गया है। मालगाड़ी के रैक उपलब्ध होते ही उसमे धान लोडिंग कराकर गंतव्य के लिए भेज दिया जाएगा। प्राइवेट स्तर पर किसानों से व्यापारियो द्वारा खरीदे गए धान को मालगाड़ियों में लोड कर उसे दूसरे प्रदेश भेजा जा रहा है। धान लोडिंग के लिए उपलब्ध कराए गए एक मालगाड़ी ...