रुद्रपुर, नवम्बर 27 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रुद्रपुर के अलग-अगल क्षेत्र से दो युवती व एक नाबालिग संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहला मामला ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र का है। फुलसुंगा निवासी युवक ने बताया कि 25 अक्तूबर की दोपहर उनकी 20 वर्षीय पत्नी अपने 2 वर्षीय बेटे को अपने साथ लेकर कही चली गई है। तब से लेकर अब तक घर नहीं लौटी। दूसरा मामला भी ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र का है। एक व्यक्ति ने बताया छह नवबंर की दोपहर उनकी 21 वर्षीय बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई। वापस नहीं लौटी। थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि दोनों मामलों में गुमशुदगी दर्ज की है। वहीं तीसरा मामला कोतवाली क्षेत्र का है। मूल मिलक रामपुर, हाल निवासी खेड़ा ने बताया कि 23 नवंबर की सुबह 13 वर्षीय बेटी घर में बताएं बिना कही...