मुंगेर, मई 12 -- असरगंज, निज संवाददाता। मकबा पंचायत अंतर्गत मिल्क जोरारी गांव में पेयजल की समस्या से लोग परेशान हैं। निर्मल परियोजना के तहत मकवा गांव के जलमीनार से गांव के सात नंबर वार्ड के अधिकांश घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। जबकि वार्ड नंबर 6 में नए बोरिंग का काम पूरा नहीं हुआ है। ग्रामीण गोविंद सिंह, मनोज यादव, राजेंद्र यादव, जवाहर मंडल, रणवीर सिंह, कमलेश्वरी सिंह, हृदय पासवान, प्रदीप पासवान, जितेंद्र पासवान, अजय मंडल, प्रमोद मंडल, राजीव यादव सहित अन्य ने बताया कि मकवा स्थित जलमीनार से अधिकांश घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। एक महीने से मध्य विद्यालय के समीप नए बोरिंग का कार्य किया जा रहा है। संवेदक की उदासीनता से बोरिंग का कार्य अधर में लटका है। भीषण गर्मी को देखते हुए ग्रामीणों ने अधिकारियों से बोरिंग अविलंब चालू करवाने की मांग ...