रांची, जून 4 -- तोरपा, प्रतिनिधि। बीडीओ नवीन चंद्र झा ने अबुआ आवास और प्रधानमंत्री आवास योजना को लंबित रखने वाले लाभुकों को चेतावनी दी है कि वे एक महीने के अंदर निर्माण कार्य पूरा करें। बीडीओ बुधवार कों अबुआ आवास और पीएम आवास के तहत लंबित आवास के लाभुकों के साथ प्रखंड की दो पंचायतों जरिया और तोरपा पूर्वी समीक्षा बैठक कर रहे थे। जरिया पंचायत के सोनपुरगढ़ में आयोजित बैठक में लाभुकों से उनके आवास निर्माण के लंबित रहने का कारण पूछा गया। सभी के अपने-अपने कारण बताए। मामलों पर विचार करने के बाद अधिकतर लाभुकों ने एक सप्ताह के अंदर कार्य प्रारंभ करने की बात कही। मुखिया ने सभी लाभुकों को एक माह के अंदर सभी लंबित आवासों को पूर्ण करने को कहा। बीडीओ ने कहा कि विभागीय संकल्प के माध्यम से जारी दिशा निर्देश के तहत आवास का निर्माण कार्य करे और उसे तय समय म...