नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- कंडोम बनाने वाली कंपनी अनोंदिता मेडिकेयर के शेयर बुधवार 1 अक्टूबर 2025 को 5 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 373 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी एक महीने पहले शेयर बाजार में लिस्ट हुई है। आईपीओ में अनोंदिता मेडिकेयर के शेयर का दाम 145 रुपये था। कंपनी के शेयर 145 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 150 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। अनोंदिता मेडिकेयर के शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 417.90 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 261.75 रुपये है। पहले ही दिन 275 रुपये के पार पहुंच गए थे कंपनी के शेयरअनोंदिता मेडिकेयर के शेयर 1 सितंबर 2025 को बाजार में लिस्ट हुए। कंपनी के शेयर 275.50 रुपये पर लिस्ट हुए और लिस्टिंग वाले ही दिन अनोंदिता मेडिकेयर के शेयर उछाल के साथ 289.25 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोट...