नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- स्मॉलकैप स्टॉक अटलांटा लिमिटेड पिछले कुछ दिनों से रॉकेट बना हुआ है। कंपनी के शेयर सोमवार को BSE में 20 पर्सेंट की तूफानी तेजी के साथ 67.15 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 5 दिन में अटलांटा लिमिटेड के शेयरों में 67 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को भी BSE में 20 पर्सेंट के उछाल के साथ 55.96 रुपये पर बंद हुए थे। अटलांटा लिमिटेड को नवरत्न कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल से एक मेगा ऑर्डर मिला है, उसी के बाद कंपनी के शेयरों में यह तेजी आई है। इरकॉन से मिला 2485 करोड़ रुपये का मेगा ऑर्डरस्मॉलकैप कंपनी अटलांटा लिमिटेड (Atlantaa Limited) को नवरत्न कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल से 2485 करोड़ रुपये का मेगा ऑर्डर मिला है। कंपनी को मिला ऑर्डर, इसके मार्केट कैप से चार गुना से ज्यादा बढ़ा है। अटलांटा लिमिटेड का मार्केट कैप सोम...