बगहा, अगस्त 31 -- रामनगर। रामनगर में एक महीने में बाघ का यह दूसरा हमला हुआ है। इसके पहले गोवर्धना वन क्षेत्र की तहत मंनचगवा पंचायत के खैरहनी गांव में बीते 11 अगस्त को खेत में काम करने के दौरान मथुरा महतो (65) बाघ के हमले का शिकार हुये थे। मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। वहीं इसकी सूचना मिलने पर रेस्क्यू के लिए पहुंची वनकर्मियों की टीम का सदस्य विजय महतो भी बाघ के हमले में घायल हो गया था। हालांकि बाद में वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने हमला करने वाले बाघ को पकड़ लिया था। वन विभाग की टीम ने उस बाघ की पहचान नेपाल के जंगलों से भटक कर आए बाघ के रूप में की गई थी। बाघ को वन विभाग की टीम लेकर पटना चली गई थी। उधर, एक महीने में प्रखंड की बगही पंचायत के डुमरी गांव में हुए इस हमले से वन क्षेत्र के आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों में भय व दहशत का माहौल ...