बरेली, जून 15 -- आंवला। पशुओं को चारा डालने गई महिला से छेड़छाड़ की रिपोर्ट एक माह बाद दर्ज की गई है। एक गांव की महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि वह पिछले महीने अपने जानवरों को चारा डाल रही थी तभी गांव का रघुवीर उनके घर में घुस आया और उसे अकेला पाकर छेड़छाड़ करने लगा। शोर मचाने पर वह भाग गया, आरोप है कि वह जेवरात भी छीन ले गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...