बिहारशरीफ, फरवरी 25 -- एक महीने में जिला परिषद के अधूरे विकास कार्यों को करना होगा पूरा : मंत्री जिला परिषद के अधिकारियों को पंचायती राज मंत्री ने दिये कई आदेश कहा-एक माह के बाद फिर करेंगे समीक्षा बैठक, कार्य पूरे न होने पर दोषी होंगे दंडित 85 लाख के बने जिला परिषद अध्यक्ष के आवास भवन का किया उद्घाटन फोटो: मंत्री बिहारशरीफ : शहर के धनेश्वरघाट मोहल्ले में मंगलवार को जिला परिषद अध्यक्ष के आवास भवन का उद्घाटन करते पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, अध्यक्ष तनुजा कुमारी, डीडीसी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर व उपाध्यक्ष नरोत्तम। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। मंगलवार को पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता बिहारशरीफ पहुंचे। उन्होंने शहर के धनेश्वरघाट मोहल्ले में 85 लाख रुपये से जिला परिषद अध्यक्ष के नवनिर्मित आवास भवन का उद्घाटन किया। इसके बाद जि...