मेरठ, फरवरी 23 -- मेरठ। घंटाघर पर सिटी डाकघर के बराबर में मॉल के निर्माण के दौरान नगर निगम की पाइप लाइन फटने, मॉल के बेसमेंट में पानी भरने और डाकघर भवन के क्षतिग्रस्त होने के मामले में दर्ज कराई गई रिपोर्ट और इसकी पुलिस जांच पर राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने डाक विभाग के अधिकारियों से एक महीने के भीतर सिटी डाकघर को चालू कराने को कहा है। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि सिटी डाकघर घंटाघर के भवन क्षतिग्रस्त होने के मामले में रिपोर्ट बिलकुल लचर तरीके से लिखाई गई है। पुलिस ने जांच में और भी कमाल कर दिया। मॉल को बनाने वाले ठेकेदार के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया, लेकिन नगर निगम, मॉल निर्माता और इंजीनियर तीनों की चर्चा तक नहीं की। केवल ठेकेदार के ख...