लातेहार, नवम्बर 19 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह बाजार में विधायक रामचन्द्र सिंह ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाजार में छूटे अन्य गली मोहल्ले की सड़कों का भी एक महीने में निर्माण कराया जाएगा। मंगलवार को पीसीसी सड़क निर्माण का विधायक शिलान्यास समारोह में यह बातें कहीं । पीसीसी पथ का निर्माण लघु सिंचाई विभाग से करीब 70 लाख रुपये की लागत से किया जाना है। शिलापट्ट पर प्राक्कलित राशि अंकित नही होने से बाजार वासी वास्तविक प्राक्कलित राशि को लेकर भ्रम में पड़ गए हैं। स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह ने लोगों से इस सड़क निर्माण की गुणवत्ता को देखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बरवाडीह को सुंदर बनाना है। अकेले वह नही कर सकते हैं। सभी लोगो के सहयोग से यह सम्भव है। सड़क निर्माण ठीक ढंग से हो, इसकी जवाबदेही सभी लोगो की है। मौके पर सीओ लवकेश सिंह, जि...