पूर्णिया, मई 10 -- बैसा। प्रखंड के मझौक पंचायत के बाइसमारा गांव से लगभग चार महीने पहले सऊदी गए युवक का शव शुक्रवार को उसके गांव पहुंचते ही परिजनों में चीख पुकार होने लगी। वही शव को देखने ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। शव को उसके घर तक पहुचंने में भूमिका निभाने वाले समाजसेवी इंजीनियर महफूज आलम ने बताया कि गांव के बड़का कस्किू का 22 वर्षीय पुत्र बुधलाल कस्किू चार महीने पूर्व सऊदी अरब में मजदूरी करने गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...