पटना, जनवरी 3 -- बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विदेश यात्रा से भारत लौटने वाले हैं। उनके रविवार 4 जनवरी को दिल्ली पहुंचने की चर्चा है। आते ही वे दिल्ली में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं। एक-दो दिन दिल्ली में रुककर वे पटना लौटेंगे। तेजस्वी के पिता एवं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव फिलहाल दिल्ली में हैं, जिनका पिछले महीने आंख का ऑपरेशन हुआ था। तेजस्वी उनसे भी मिल सकते हैं। बता दें कि तेजस्वी के बीते लगभग एक महीने से परिवार के साथ विदेश यात्रा पर होने की बात कही जा रही है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, तेजस्वी यादव के 4 जनवरी को सुबह दिल्ली पहुंचने की संभावना है। रविवार को वे दिल्ली में ही रहेंगे। इसके बाद 5 या 6 जनवरी को वे पटना आ सकते हैं। हालांकि, आरजेडी की ओर से तेजस्...