लखीमपुरखीरी, अगस्त 10 -- गांधी ग्राम में ट्रांसफार्मर फूंके होने के कारण पिछले एक माह से ग्रामीणों को बिजली नहीं मिल पा रही है। बिजली न मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया। लोगों ने बिजली कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। औरंगाबाद पावर हाउस से चपरतला ग्राम पंचायत के गांधी गांव को भी बिजली दी जाती है। यहां की बिजली पिछले एक महीने से खराब है। ट्रांसफार्मर फुंके होने से ग्रामीण अंधेरे में रात बिताने को मजबूर हो रहे हैं। यहां के उपभोक्ता बांस और बल्लियों के सहारे केबल डालकर बिजली चला रहे। बिजली कटौती को लेकर शुक्रवार को महिलाओं ने खाली बाल्टी लेकर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने बताया कि यहां के लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। एक महीने से ऊपर का समय हो चुका है। महीने में दो बार ट्रांसफार्मर बदला जा चुका है। लेकिन वह 1 घ...