गाजीपुर, सितम्बर 8 -- बहादुरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बांका खास में भीषण चोरी की घटना को एक महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। इससे पुलिस के कार्यप्रणाली पर लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं। इसको लेकर व्यसायियों ने कोतवाल कासिमाबाद से मुलाकात भी की थी लेकिन केवल आश्वासन ही मिला। बांका खास में सड़क से सटे रवींद्र वर्मा का मकान है। 22 जुलाई को रविंद्र अपने परिवार के साथ ससुराल लालगंज, बलिया गए थे। दूसरे दिन लौटे तो देखा कि गेट का ताला टूटा है। चोर अलमारी में रखे पुश्तैनी 500 ग्राम सोने का सामान, दुकान का 125 ग्राम सोना, 2 किलो चांदी और साढे तीन लाख रुपए लेकर गायब थे। इस घटना के 15 दिन बाद चोरों ने पुलिस चौकी के पास में लाखों की चोरी की थी। लेकिन दोनों ही घटनाओं में पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...