नवादा, फरवरी 17 -- हिसुआ, संसू। एक महीना बीतने के बावजूद अब तक पांच वर्षीय काव्या ऊर्फ सानवी हत्याकांड का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस अबतक हत्यारों का पता लगा पाने में विफल साबित हुई है। परिजन अभी भी पुलिस की तरफ आस लगाए बैठे हैं कि कब घटना की गुत्थी सुलझ पाती है। ज्ञात हो कि पहली जनवरी को नरहट थाना क्षेत्र के छोटी पाली गांव स्थित ननिहाल में घर के दरवाजे से खेलते हुए काव्या अचानक लापता हो गई थी। जिसके बाद थाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी। काफी खोजबीन के बाद उसे सकुशल बरामद नहीं किया जा सका था। कुछ दिन बाद गांव के ही एक पोखर से उसका शव बरामद किया गया था। काफी समय बीत जाने के बाद भी पुलिस अपराधियों का पता नहीं लगा पाई है। हालांकि पुलिस अनुसंधान की बात कह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...