बांका, मई 5 -- बेलहर(बांका)। निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के रेवाटोला चिरौता गांव के रामोतार यादव ने इलाजरत अवस्था में ही एक दुर्घटना के एक महीने बाद ट्रक चालक और खलासी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें उसने कहा है कि बीते 31 मार्च को वह साहबगंज बाजार से अपना घर अपने बाइक से जा रहा था। रास्ते में पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे धक्का मार दिया। जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद लोगों ने उन्हें इलाज के लिए बेलहर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। इसी बीच ट्रक चालक और खलासी ट्रक लेकर भाग गए। जिन्हें विरगांव के पास लोगों ने पकड़ा। जहां चालक और खलासी ने लोगों के साथ गाली गलौज और धक्का-मुक्की भी किया। तब तक पुलिस आ गई। और लोगों ने चालक और खलासी को पुलिस के हवाले कर दिया। रामोतार यादव ने कहा है की...