नई दिल्ली। हेमलता कौशिक, फरवरी 23 -- युगांडा मूल के डेढ़ साल के अबोध बच्चे के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय मसीहा बना। एक महीने पहले एचआईवी पीड़ित होने की वजह से बच्चे की मां की मौत हो चुकी है। अदालत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अफ्रीका महाद्वीप के देश युगांडा की राजधानी कंपाला में बच्चे के जैविक पिता से संपर्क किया है। व्यक्ति ने बच्चा वापस पाने की इच्छा जाहिर की, जिसके बाद हाईकोर्ट ने बच्चे को युगांडा भेजने के आदेश दिए हैं। पीठ ने कहा है कि दो सप्ताह में आदेश को हर हाल में कार्यान्वित किया जाए।बच्चे की एचआईवी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह एवं न्यायमूर्ति धर्मेश शर्मा की पीठ ने सबसे पहले डेढ़ साल के बच्चे का तत्काल एचआईवी टेस्ट कराने का निर्देश पुलिस को दिया। जांच रिपोर्ट में एचआईवी निगेटिव आई, जिसके बाद पीठ और प...