हल्द्वानी, जून 9 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। वनभूलपुरा पुलिस ने एक आरोपी को 9.38 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा है। आरोपी इससे पहले दो बार स्मैक तस्करी में ही जेल गया था। अभी एक महीने पहले वह जमानत पर छूटा। रविवार रात पुलिस ने उसे स्मैक के साथ तीसरी बार पकड़कर जेल भेज दिया है। एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि रविवार रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान जवाहर नगर झोपड़ बस्ती की ओर पहुंचे तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेरकर उसे पकड़ लिया और नाम पूछने पर जुवैद निवासी गफूर बस्ती बताया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 9.38 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह इससे पहले वनभूलपुरा में ही दो बार स्मैक तस्करी में पकड़ा गया है। आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी हो चुका है। छह मई को ही आरोपी जमानत पर जेल से ...