नई दिल्ली, फरवरी 9 -- गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन पर हुए हादसे को लेकर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। सवाल इसलिए भी जायज हैं क्योंकि एक महीने पहले ही स्टेशन का इंस्पेक्शन किया गया था। उस समय किसी तरह की कोी दिक्कत सामने नहीं आई थी। वहीं हादसे में 53 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हैं। मेट्रो के हर स्टेशन के रखरखाव की निगरानी, ​​दो महीने में एक बार रेग्युलर इंस्पेक्शन (निरीक्षण) और डेली विजुअल एसेसमेंट होता है। गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन पर दीवार का जो हिस्सा ढहा, वह इन सभी जांचों से बच गया था। एक सूत्र ने बताया कि हर स्टेशन में संचालन और रखरखाव की निगरानी के लिए डेडिकेटिड स्टाफ हैं, जिसमें सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर का रखरखाव भी शामिल है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ( मेटडीएमआरसी) ने घटना के बाद सिविल विभाग के दो सदस्यों - एक प्रबंधक...