आगरा, नवम्बर 12 -- आगरा में नहरों की साफ-सफाई फिर से सवालों के घेरे में है। आरोप है कि सिंचाई विभाग ने एक महीने देरी से नहरों की सफाई शुरू कराई है। वो भी नियमानुसर नहीं हैं। ठेकेदार खानापूर्ति कर रहे हैं। आगरा टर्मिनल में अभी सीवेज ट्रीटमेंट का पानी रुका नहीं हैं। फतेहपुर सीकरी, दौरेठा माइनर, दिगनेर माइनर की हालत जस के तस है। किसान नेताओं ने सिंचाई मंत्री से शिकायत की बात कही है। बता दें कि हर साल आगरा की नहर, रजवाहा और माइनर की सफाई होती है। एक अक्तूबर से सफाई का कार्य होना चाहिए। ताकि, किसानों को पहले पानी तक नहरों में पानी मिल सके। लेकिन, आगरा में ऐसा नहीं हुआ है। विभाग ने एक नवंबर से नहरों की साफ-सफाई कराई है। किसान नेता मोहन सिंह चाहर ने बुधवार को नहरों का मुआवजा लिया है। उन्होंने बताया कि नहरों की सफाई के नाम पर बड़ा घोटाला हो रहा ह...