शाहजहांपुर, सितम्बर 12 -- मिर्जापुर, संवाददाता। गंगा नदी की प्रलयंकारी बाढ़ ने मिर्जापुर क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों को अपनी चपेट में ले लिया था। आजादनगर, इस्लामनगर, पैलानी , कटैलानगला, मस्जिदनगला , भरतपुर, बख्तावरगंज और आस-पास के इलाकों के लोग ने पिछले डेढ़ महीने से बाढ़ की विभीषिका से परेशान है। क्षेत्र के सैकङ़ो लोगो ने स्टेट हाइवे व नगला बसोला मार्ग पर स्थायी शरण लेकर किसी तरह बारिश व धूप के बीच दिन गुजारे। अब जब बाढ़ का पानी धीरे-धीरे उतर रहा है, तो लोगों की अपने घर लौटने की उम्मीदें फिर से जाग उठी हैं। बारिश के बाद जब गंगा का जलस्तर बढ़ा, तो खेत, घर, मवेशी और आजीविका सब पानी में डूब गए। गांवों से पलायन कर सैकड़ों परिवारों ने सड़क किनारे तिरपाल के नीचे अपना डेरा जमाया। छोटे बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं खुले आसमान के नीचे बीमारियो...