गढ़वा, जुलाई 11 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व जनसंख्या दिवस पर शुक्रवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया गया। मेले का उद्घाटन अस्पताल के प्रभारी डॉ दिनेश कुमार सहित अन्य कर्मियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। यह मेला अगले 10 अगस्त तक चलेगा। मेला में महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी, आईयूडी, पीपीआईयूसीडी, अंतरा, छाया व परिवार नियोजन से संबंधित सामग्री का स्टॉल लगाया गया है। कार्यक्रम के दौरान कर्मियों द्वारा अस्पताल आनेवाले लोगों को परिवार नियोजन कार्यक्रम की जानकारी दी जाएगी। मौके पर अस्पताल के प्रभारी डॉ दिनेश ने लोगों को इस मेला में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी व उसके उपाय के बारे में जानकारी लेने की अपील की। मौके पर डॉ रंजन दास, शैलेंद्र कुमार, दंत चिकित्सक पंकज पाठ...