गढ़वा, मई 13 -- केतार, प्रतिनिधि। सोमवार को बैशाख पूर्णिमा के अवसर पर मां चतुर्भुजी भगवती मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा अर्चना की। कई श्रद्धालुओ ने मन्नत पूर्ण होने पर पूजा अर्चना की। बैशाख पूर्णिमा पर उमड़ी भीड़ में छतीसगढ़, बिहार, उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यो से पहुंचकर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। बैशाख पूर्णिमा को लेकर सुबह से ही मंदिर समिति के लोगों के द्वारा व्यापक तैयारी की गई थी ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की कठिनाई का सामना नही करना पड़े। उसके साथ ही मंदिर परिसर में प्रत्येक वर्ष चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि से शुरू होकर बैशाख पूर्णिमा तक चलने वाले मेला का समापन हो गया। उसे लेकर मंदिर विकास समिति के पदाधिकारियों की ओर से श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वित...