अमरोहा, मई 5 -- यूपी के अमरोहा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां दो दिन पहले एक घर में हुई सूदखोर हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मियां-बीवी को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल सूदखोर ने ब्याज की रकम के बदले पत्नी को एक महीने साथ में रहने देने की डिमांड की थी। जिसे लेकर युवक ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। ये मामला हसनपुर थाना क्षेत्र का है। जहां करीब तीन दिन पहले 70 वर्षीय बुजुर्ग हनीफ उर्फ इलायची का शव उसके ही घर में पड़ा मिला। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। साथ ही जांच पड़ताल में जुट गई। अब पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए एक दंपति को हिरासत में लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी शमशेर खां ने बताया कि करीब 4 महीने पहले उसने हनीफ से अपनी मोटरसाइकिल और बैट्री गिरवी रखकर 25 हजार र...