बागेश्वर, दिसम्बर 1 -- अल्मोड़ा मैग्नेसाइट फैक्ट्री के कर्मचारियों के सभी देयकों का भुगतान एक महीने के भीतर करने का आश्वासन फैक्ट्री प्रबंधन ने दिया। इसके बाद कर्मचारियों ने अपना क्रमिक अनशन स्थगित कर दिया है। जनप्रतिनिधियों ने उन्हें जूस पिलाकर आंदोलन स्थल से उठाया। सोमवार की शाम को कपकोट विधायक सुरेश खेतवाल, बागेश्वर की पार्वती दास, दर्जा मंत्री शिव सिंह बिष्ट, डीएम आकांक्षा कोंडे की उपस्थिति में फैक्ट्री के महाप्रबंधक योगेश शर्मा व फैक्ट्री कर्मियों के बीच बैठक हुई। कर्मचारियों ने 30 दिसंबर तक सभी कर्मचारियों को बोनस देने, 15 तारीख तक वेतन देने, किसी भी कर्मचारी को प्रताड़ित नहीं करने, कर्मचारियों को नीचे व ऊपर ले जाने की व्यवस्था करने, कंपनी को एक महीने के भीतर खोलने, पीएम तुरंत देने, दस जनवरी तक कर्मचारियों को एलटीसी देने, अक्टूबर 20...