चमोली, नवम्बर 30 -- Earthquake in Uttarakhand: उत्तराखंड के सीमांत जिले चमोली में रविवार सुबह 10 बजकर 27 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोग एक पल के लिए घबराए जरूर, लेकिन राहत की बात यह रही कि भूकंप से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 3.7 रिक्टर पैमाने पर दर्ज की गई, जबकि इसकी गहराई करीब 500 मीटर मापी गई। भूकंप का केंद्र गोपेश्वर और ज्योतिर्मठ के बीच स्थित था। जिले के कई हिस्सों गोपेश्वर, जोशीमठ, गैरसैंण और आसपास के क्षेत्रों में हल्के झटके महसूस किए गए। यह भी पढ़ें- बिहार में भूकंप का ज्यादा खतरा, सिस्मिक जोन-5 में पहुंचे 12 जिले; क्या बदलाव?हाई सिस्मिक ज़ोन में पूरा उत्तराखंड विशेषज्ञों के अनुसार उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील माना जात...