हजारीबाग, मई 25 -- टाटीझरिया, प्रतिनिधि। टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र के बड़ा डहरभंगा और कोल्हू में हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल की पहल पर 200 और 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया। रविवार को इसका उद्घाटन प्रमुख सह सांसद प्रतिनिधि संतोष मंडल, भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाशपति सिंह ने पूजा-अर्चना व फीता काटकर किया। बडा डहरभंगा में पिछले एक महीने से 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जल जाने के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। उमस भरी गर्मी में बिजली नहीं रहने से सैकड़ों परिवारों के हजारों की आबादी को परेशानी झेलनी पड़ रही थी। इस संबंध में सांसद मनीष जायसवाल को इस समस्या से अवगत कराया गया और गांव में बिजली के लोड को देखते हुए ट्रांसफॉर्मर अपग्रेड करने की मांग की गई। जिस पर संज्ञान लेते हुए सांसद ने विभागीय पदाधिकारी से बात कर 200 केवीए का बिजली ट्रांसफॉर्मर उपलब्...