हरदोई, अगस्त 21 -- हरदोई, संवाददाता। विकास खंड सुरसा की सरैंया ग्राम पंचायत प्रधान मृदुभावनी के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। जिला पंचायत सदस्य सर्वेद्र गुप्ता ने शिकायत की। इस पर ग्राम पंचायत के द्वारा करवाए गए कार्यों में मिली अनियमितताओं को लेकर जिलाधिकारी अनुनय झा ने ग्राम प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज करने के निर्देश जारी किए हैं। ग्राम पंचायत के विकास कार्य अवरुद्ध न हों इसके लिए तीन सदस्यीय समिति गठित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। पूर्व में की गई जांच रिपोर्ट के अनुसार 18 जुलाई को सरैंया ग्राम प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज किए गए थे। इस दौरान ग्राम पंचायत में तैनात रहे सचिव अमरेश पांडे व कौशलेंद्र भारतीय के विरुद्ध भी कार्रवाई शुरू की गई थी। जांच रिपोट्र में कई कार्यों में वित्तीय...