बांका, जून 13 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को शुरू होने में महज 28 दिन शेष है। मेले में कांवरियों को कोई तरह की असुविधा ना हो इसके लिए जहां एक तरफ जिला प्रशासन की तैयारी चल रही है। वहीं दूसरी ओर इस मेले में अपनी फसल को बेचकर पैसा अर्जित करने वाले किसानों में खुशी का माहौल है। श्रावणी मेले की यह वार्षिक यात्रा जहां करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, वहीं स्थानीय किसानों और छोटे व्यापारियों के लिए यह रोज़गार और आत्मनिर्भरता की संजीवनी भी है। किसान अपनी फसल को दुगनी- तिगुनी दामों में मेले में बेचने की आस लगाए हुए हैं। इसको लेकर खेतों में किसानों को कड़ी धूप एवं बारिश में फसल को तैयार करने के लिए परिवार के साथ मेहनत करते हुए देखा जा सकता है। उनकी मेहनत के बदले श्रावणी मेला उनके लिए सालभर की रोजी रोटी क...