इटावा औरैया, नवम्बर 5 -- भरथना। कस्बा के महावीर नगर के एक उपभोक्ता को बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। इस उपभोक्ता का एक महीने का बिजली बिल 40 हजार रुपये से अधिक आया है। इस पर उपभोक्ता ने उपजिलाधिकारी से जांच कराए जाने की मांग की है। महावीर नगर के रहने वाले सुभाष चंद्र ने उपजिलाधिकारी भरथना को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके नाम से एक बिजली कनेक्शन है, जिसका जुलाई 2025 तक का बिल उन्होंने जमा कर दिया था। अगस्त में 40,538 रुपये का बिल थमा दिया गया, जबकि रीडिंग मात्र 70 यूनिट दर्शाई गई है। पीड़ित का कहना है कि वह कई बार बिजली उपखंड कार्यालय भरथना के चक्कर काट चुका है, लेकिन किसी ने समस्या का समाधान नहीं किया। यहां तक कि वह सुंदरपुर, इटावा स्थित बिजली कार्यालय भी गया। सुभाष चंद्र का कहना है कि एक माह का 40 हजार रुपये स...