रुडकी, जून 12 -- न्यायालय के आदेश पर एक दुकान बेचने के नाम पर 10 लाख रुपये ठगने और दुकान में रखा सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यूपी के मुजफ्फरनगर गोधना निवासी परवेज आलम ने तहरीर देकर बाताया कि उन्होंने मुकर्रबपुर कलियर निवासी एक महिला और एक पुरुष से सोहलपुर रोड पर तीन दुकानें किराए पर ली थी। इसमें वह करीब 15 सालों से हार्डवेयर और शीशे का कार्य करते आ रहे हैं। जनवरी 2024 को दुकान स्वामियों के परिवार के रिकसाना उसके पुत्र हसीन और रहीश उनके पास आए। उन्होंने बताया कि वह दुकान स्वामियों से बात कर तीनों दुकानें 25 लाख रुपये में उनके नाम करवा सकते हैं। उनकी बातों में आकर उन्होंने 11 जनवरी 2024 को उन्हें पांच लाख रुपये नकद दे दिए। इसके बाद ...