लखीसराय, अगस्त 7 -- लखीसराय। नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला उत्पाद पुलिस ने बुधवार को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से तीन शराब तस्कर और एक शराबी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान देसी विदेशी शराब भी बरामद किया है। उत्पाद इंस्पेक्टर निर्मल कुमार ने बताया कि किऊल थाना क्षेत्र के रेलवे ब्रिज के निकट से शेखपुरा जिला के महादेव नगर निवासी अरविंद कुमार को रॉयल स्टैग 750 एमएल ब्रांड के 10 बोतल कुल 7.500 लीटर, गिरहिंडा चौक निवासी गोलू कुमार को रॉयल स्टैग 750 एमएल के ही 10 बोतल कुल 7.500 लीटर और कुल थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव से स्थानीय निवासी दयामुनी देवी को तीन लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ शराब तस्करी के आरोप में जबकि मो जाफर हुसैन को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सदर अस्पताल से मेडिकल जांच के बाद सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने...