लातेहार, नवम्बर 23 -- बेतला, प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की जा रही सांप का जहर और वन्य जीवों की तस्करी मामले में वाइल्डलाइफ क्राईम कंट्रोल ब्यूरो व पीटीआर की संयुक्त टीम को पहली बार एक महिला समेत तीन देशी बंदूक के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार करने और तस्करी के बरामद 2.5 किग्रा पैंगोलिन शल्क,एक अदद मोर का पैर,हड्डियों का चूर्ण,मोटरसाइकिल सं-सीजी 15 डीभी 2411 और गुलेल को जब्त करने में बहुत बड़ी कामयाबी मिली है। इसकी जानकारी देते पीटीआर नार्थ के डिप्टी डायरेक्टर पीके जेना ने चार तस्करों को गत 21 नवंबर को गारु से,एक को महुआडांड़ से तथा एक तस्कर को ग्राम साल्वे से 22 नवंबर को गिरफ्तार किए जाने की बात कही। वहीं डिप्टी डायरेक्टर ने मामले का अंतिम उद्भेदन और गिरफ्तारी तक टीम द्वारा छापामारी अभियान जारी रहने की बात बताई। उन्होंने हैरानी जताते क...