शाहजहांपुर, फरवरी 14 -- शाहजहांपुर। एसपी ने कानून व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए नौ दरोगाओं को इधर से उधर किया। चौक कोतवाली की अजीजगंज चौकी प्रभारी दरोगा रोहित कुमार को तिलहर की बिरियागंज चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी। दरोगा इतेश कुमार को कटरा थाने से भेज चौकी प्रभारी अजीजगंज की जिम्मेदारी दी। कटरा थाने के दरोगा अतुल कुमार को रोजा की गुर्री चौकी प्रभारी बनाया। दरोगा महिपाल को जैतीपुर थाने से कोतवाली चौकी प्रभारी बनाया। दरोगा सुखपाल सिंह को तिलहर की चौकी बिरियागंज से कटरा थाना भेजा। रोजा की गुर्री चौकी प्रभारी दरोगा प्रमोद कुमार को थाना जैतीपुर भेजा। दरोगा सुरेश चंद्र को थाना गढ़िया रंगीन से पुलिस लाइन भेजा। पुलिस लाइन से दरोगा पदम सिंह को थाना कटरा भेजा। थाना जलालाबाद से महिला दरोगा कनकलता को प्रभारी वन स्टॉप सेंटर की जिम्मेदादी दी।

ह...