हापुड़, जून 4 -- नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सिर्फ एक महिला चिकित्सक है, जो वहां आने वाली महिलाओं का उपचार करती है। गौरतलब है कि वह महिला चिकित्सक भी संविदा पर तैनात है। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण रिक्त पद पर तैनाती नहीं हो पा रही है, जिससे महिला मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिले भर में सभी सरकारी विभागों में विभिन्न पदों पर रिक्त पद हैं। सबसे बुरा हाल स्वास्थ्य विभाग है। करोड़ों रूपये लगाकर विभिन्न जगहों पर सीएचसी पीएचसी तैयार करा दिए गए हैं, लेकिन मरीजों का उपचार कराने के लिए चिकित्सक नहीं हैं। एक्सरे, अल्ट्रासाउंड के साथ साथ विभिन्न लैबों में एलटी की जगह खाली पड़ी हैं। जिसके कारण लोगों को मजबूरी में निजी अस्पतालों में जाकर उपचार कराना पड़ रहा है। बता दें कि गढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ...