रत्नागिरी, सितम्बर 18 -- अगस्त महीने में लापता हुई 26 वर्षीय गर्भवती महिला की तलाश में निकली पुलिस ने जांच के दौरान न सिर्फ उसकी हत्या का पर्दाफाश किया, बल्कि दो और हत्याओं का खुलासा कर दिया। मामला रत्नागिरी शहर के 'सयली बार' से जुड़ा है, जिसके मालिक दुर्वास पाटिल और उसके साथियों पर तीन हत्याओं के आरोप लगे हैं।महिला के लापता होने से शुरू हुई जांच इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 17 अगस्त को भक्ति मयेकर नामक महिला घर से यह कहकर निकली थी कि वह अपनी एक मित्र से मिलने जा रही है। लेकिन उसके बाद वह कभी वापस नहीं लौटी। 21 अगस्त को उसके परिजनों ने रत्नागिरी शहर पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिवार को शक था कि भक्ति का बार मालिक दुर्वास पाटिल के साथ संबंध था और उसकी गुमशुदगी में उसी का हाथ है। भक्ति ने 18 अगस्त को अपने भाई क...