रुडकी, अप्रैल 20 -- खड़ंजा लगाने के विवाद को लेकर दो महिलाओं समेत एक आरोपी ने महिला को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गदरजुड्डा निवासी सौरण सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके घर के बाहर इंटरलॉकिंग खड़ंजा लग रहा है। शनिवार को करीब 3:30 बजे पड़ोस के ही दो महिलाएं व एक व्यक्ति आए और खड़ंजे को नीचा करके लगाने की मांग करने लगे। कुछ देर बाद मजदूर उनके घर में आकर बैठ गए। इस पर आरोपी लाठी डंडे लेकर उनके घर में घुस आए और उसकी पत्नी इंदू पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने महिला के साथ जमकर मारपीट की, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगों ने महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। महिला के शरीर में कई जगह फैक्चर होने से रुड़की अस्पताल से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पीड़ित ने पुलिस को तहर...